पश्चिम रेलवे पर लाइनों की संख्या
मेन लाइन चर्चगेट से दहानु रोड तक (123किमी)
हार्बर लाइन अंधेरी से माहिम तक है जो मुंबई छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस एवं पनवेल को जोड़ती है (डबल लाइनों)
वाशी-दिवा/ पनवेलरूट (डबल लाइनें)
व्यस्त अवधि
सुबह का व्यस्त समय : 08.30 बजे से 11.30 बजे (चर्चगेट की ओर)
शाम का व्यस्त समय : 17.30 बजे से 20.30 बजे से (विरार की ओर)
पश्चिम रेलवे पर पहली एवं अंतिम लोकल ट्रेन
पहली लोकल 04.15 बजे चर्चगेट से
अंतिम लोकल 00.50बजे विरार के लिए & 01.00बजे बोरीवली के लिए
पहली लोकल 03.25 बजे विरार से चर्चगेटके लिए एवं 03.50 बजे बोरीवली से चर्चगेट के लिए
अंतिम लोकल 00.05 बजे विरार से
पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर तेज़ एवं धीमी ट्रेनें
सामान्यतः पश्चिम रेलवे पर फास्ट ट्रेनें दोनों दिशाओं में मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा, अंधेरी तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहरती हैं। फास्ट ट्रेनें 17.27 बजे से 20.12 बजे तक अप दिशा में मुंबई सेंट्रल तथा चर्चगेट के मध्य नहीं रुकती हैं, जबकि07.29 बजे से 10.50 बजे तक डाउन दिशा में फास्ट ट्रेनें चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल के मध्य नहीं रुकती हैं।
धीमी ट्रेनें पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड के सभी स्टेशनों पर ठहरती हैं।