विभिन्न रूप से सक्षम एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थान
12 डिब्बों की ट्रेनों में चर्चगेट छोर से चौथा एवं सातवाँ डिब्बा तथा 15 डिब्बों की ट्रेनों में चर्चगेट छोर से चौथा, सातवाँ और दसवाँ डिब्बा कैंसर पीडित एवं विभिन्न रूप से सक्षम यात्रियों के लिए आरक्षित है। गर्भावस्था के अग्रिम चरण में महिला यात्री भी इस डिब्बे में सफ़र कर सकती है।
सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक चर्चगेट छोर से तीसरा डिब्बा एवं बारहवाँ डिब्बा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित रहता है।