पश्चिम रेलवे भारतीय रेल प्रणाली का एक महत्वपूर्ण भाग है और यह गुजरात का लगभग संपूर्ण क्षेत्र तथा मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ भागों सहित भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई को अपनी सेवाएं देती है । पश्चिम रेलवे ट देश के पश्चिमी क्षेत्रों के औद्योगिक, वित्तीय और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करती है ।

पश्चिम रेलवे के मुख्य आंकड़े
मंडलों की संख्या: छह
सेवित राज्य: महाराष्ट्र,गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान
कर्मचारियों कीसंख्या :1 लाख से अधिक
रुट किमी
बडी लाइन - 5164.95 किमी
मीटर लाइन - 762.15 किमी
छोटी लाइन - 248.80 किमी
कुल - 6175.89 किमी
प्रारंभिक आमदनी (2021-22)
यात्री : रु. 3710.88 करोड
अन्य कोचिंग : रु 627.43 करोड
माल : रु 10869.51 करोड
विविध : रु 479.35 करोड
कुल : रु 15687.17 करोड