टिकटिंग के माध्यम
ए)टिकट बुकिंग कार्यालयः
सभी उपनगरीय स्टेशनों पर उपलब्ध बुकिंग काउंटरों से नकद द्वारा टिकट खरीदे जा सकते हैं। टिकट खरीदने के पश्चात एक घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी होती है।
बी)एटीवीएमः
एटीवीएम सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है तथा कोई भी व्यक्ति वयस्क अथवा बच्चे के लिए प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के एकल,वापसी टिकट तथा सीज़न टिकटों के रिन्युअल एवं प्लेटफॉर्म टिकट एटीवीएम के माध्यम से खरीद सकते हैं। स्टेशनों पर उपलब्ध बुकिंग कार्यालयों से आवश्यकतानुसार स्मार्ट कार्ड खरीदे एवं रिचार्ज किये जा सकते हैं। प्रत्येक रिचार्ज पर यात्रियों को5%की अतिरिक्त वैल्यू दी जाती है।
स्मार्ट कार्ड कीमत: 70 (प्रत्यर्पणीय जमा तथा20रिजार्च वैल्यू)
लाभ:प्रत्येक रिचार्ज पर5%अतिरिक्त वैल्यू
जारी की जाने वाली टिकटों के प्रकार:प्रथम वं द्वितीय श्रेणी,एकल,वापसी,प्लेटफॉर्म टिकट,वयस्क एवं बच्चों के लिए सीज़न टिकटों का रिन्युअल
न्यूनतम रिचार्ज: 20रु.
अधिकतम रिचार्ज: 95000रु.
स्मार्ट कार्ड रद्द कराने का शुल्क:30रु.
कैश/कार्ड चालित टिकट वेंडिंग मशीन:कैश/कार्ड चालित टिकट वेंडिंग मशीन चुनिन्दा स्टेशनो पर उपलब्ध हैं | कैश/ स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर कोई भी यात्री उपनगरीय खंड के सेकंड तथा फर्स्ट क्लास के सिंगल, रिटर्न, यात्रा टिकट या सीजन टिकट खरीद सकता है तथा गैर उपनगरीय खंड के सेकंड क्लास यात्रा टिकट खरीद सकता है | अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
सी)मोबाइल टिकटिंगः
आआपके र्स्माट फोन(एन्ड्रॉयड/विंडो आधारित)से‘यूटीएस’मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा साइन अप करें। शून्य बैलेंस के साथ‘आर-वॉलेट’का निर्माण करें। मोबाइल नम्बर तथा पासवर्ड द्वारा लॉग इन करके अनारक्षित रेलवे टिकट, सीजन टिकट तथा प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक किये जा सकते हैं। टिकट प्रिंट करने की ज़रुरत नहीं है | टिकट मोबाइल फ़ोन पर ही डिलीवर हो जाता है| किसी भी बुकिंग खिड़की अथवाwww.utsonmobile.indianrail.gov.in के माध्यम से न्यूनतम100रु.की राशि के साथ‘आर-वॉलेट’रिचार्ज किया जा सकता है।
मोबाइल टिकटिंग FAQ
डी)जेटीबीएसः
जेटीबीएस योजना के अंतर्गत स्टेशनों के बाहर जेटीबीएस उपलब्ध कराये गये हैं,जहाँ से यात्री प्रति यात्री1रु.अतिरिक्त देकर अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं। वर्तमान में मुंबई उपनगरीय खंड पर24जेटीबीएस काउंटर कार्यान्वित है।
ई)आईआरसीटीसीः
आईआरसीटीसी अपने वेबसाइटwww.itctc.co.inपर ऑन लाइन केवल सीज़न टिकट जारी करने का प्रावधान प्रदान करती है। यात्रियों को ये उनके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिये जाते हैं।
एकल यात्रा अथवा वापसी यात्रा हेतु टिकट खरीदे जा सकते हैं। वापसी यात्रा टिकट सप्ताह के दिनों में अगले दिन की मध्य रात्रि तक वैद्य रहते हैं तथा शुक्रवार को खरीदने पर वापसी यात्रा के लिए सोमवार की मध्य रात्रि तक वैद्य रहते हैं।
पर्यटन टिकटः
पश्चिम रेलवे तथा मध्य रेल के मुंबई उपनगरीय खंड में असीमित यात्रा हेतु सभी उपनगरीय स्टेशनों पर पर्यटक टिकट निम्नलिखित दरों पर उपलब्ध हैः-
| 1 दिन | 2 दिन | 5 दिन |
| प्रथम श्रेणी | द्वितीय श्रेणी | प्रथम श्रेणी | द्वितीय श्रेणी | प्रथम श्रेणी | द्वितीय श्रेणी |
वयस्क | 270 | 75 | 440 | 115 | 510 | 135 |
बच्चा | 170 | 55 | 250 | 75 | 285 | 85 |