माहिम स्टेशन पर दक्षिणीछोर के पैदल ऊपरी पुल का कुछ भाग 12 नवम्बर से 26 दिसम्बर, 2019 तक बंद रहेगा
माहिम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 से प्लेटफार्म संख्या 1 की और जाने वाले दक्षिणी छोरके पैदल ऊपरी पुल की मरम्मत एवं सुधार कार्य के कारण इस पैदल ऊपरी पुल की उत्तरी छोर की सीढ़ी सहित प्लेटफार्म संख्या 2/3 एवं प्लेटफार्म संख्या 1 के बीच अप एवं डाउन धीमी लाइनों के उपर स्थित इस पैदल ऊपरी पुल का वेस्ट स्पॅन 12 नवम्बर, 2019 से 26 दिसम्बर, 2019 तक बंद रहेगा। हार्बर लाइन की ओर जाने वाले यात्री प्लेटफार्म संख्या 2/3 से इस पैदल ऊपरी पुल का उपयोग कर सकते है। इस अवधि के दौरान यात्री उत्तरी पैदल ऊपरी पुल और मध्यवर्ती नये पैदल ऊपरी पुल का भी उपयोग कर सकते है। पुल का कुछ भाग बंद रहने के कारण होने वाली असुविधा के लिये पश्चिम रेलवे द्वारा खेद व्यक्त किया गया है।
*****
SOME PART OF SOUTH END FOB AT MAHIM STATION TO BE CLOSED FROM 12th NOVEMBER TO 26th DECEMBER , 2019
For the major repairing and strengthening work of South end foot over bridge situated on PF No. 2 & 3 to PF No. 1 at Mahim Rly station, the west span of this FOB over up & down slow lines between PF No. 2/3 & PF No.1 including north side staircase of this FOB will remain closed from 12th November, 2019 to 26thDecember, 2019. Passengers travelling towards harbour line can use this FOB from PF No. 2/3. During this period, passengers may also use north FOB and Middle (New) foot over bridge. Inconvenience caused due to this is regretted by Western Railway.
*******