प. रे. प्रेसविज्ञप्ति क्र. 2022/06मुंबई, 24 जून, 2022
पश्चिम रेलवे का रविवार 26 जून, 2022 को
माहिम-अंधेरी स्टेशनों के बीच हार्बर लाइनों पर जम्बो ब्लॉक
रेलपथ, सिगनलिंगप्रणालीतथाऊपरीउपस्करोंकेरख-रखावहेतुपश्चिमरेलवेद्वारारविवार, 26 जून, 2022 कोमाहिम एवं बांद्रा स्टेशनोंकेबीचअपएवंडाउनहार्बर लाइनोंपर10.55 बजेसे16.55 बजेतकछह घंटे का जम्बोब्लॉकलियाजायेगा।उसी दिन हार्बर लाइन पर मध्य रेल के ब्लॉक के साथ बांद्रा एवं अंधेरी स्टेशनों के बीच 11.10 बजे से 16.10 बजे तक पॉंच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान गोरेगांव की सभी ट्रेनें और मध्य रेल की ओर जाने वाली हार्बर सेवाएँ तथा चर्चगेट-गोरेगांव के बीच की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टर के कार्यालय में उपलब्ध है। यह भी सूचित किया जाता है कि 26 जून, 2022 को ब्लॉक समाप्त होने पर माहिम में री-अलाइनमेंट कार्य पूरा होने के साथ ही माहिम डाउन हार्बर प्लेटफॉर्म पर हार्बर लाइन की सभी डाउन ट्रेनों का ठहराव उसी दिन बहाल कर दिया जाएगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टर के कार्यालय में उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखें।
************