उत्तर रेलवे के नई दिल्ली-गाजियाबाद जं. खंडके चंदर नगर स्टेशन पर
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित
उत्तर रेलवे के नई दिल्ली-गाजियाबाद खंड के चंदर नगर स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारणपश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें 29 जून, 2022 से 02 जुलाई, 2022 तक प्रभावित रहेंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
1.29 जून, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेलपरिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-दिल्ली जं.-नई दिल्ली-हज़रत निज़ामुद्दीन के रास्ते चलेगी।
2.30 जून, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हज़रत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली जं.-साहिबाबाद के रास्ते चलेगी।
3.1 जुलाई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेलपरिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-दिल्ली जं.-नई दिल्ली-हज़रत निज़ामुद्दीन के रास्ते चलेगी।
***************