ऑपरेशन अमानत पहल के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के लिए उनका खोया हुआ सामान वापस पाना आसान बनाने के लिए एक नई पहल की है। फोटो के साथ खोए हुए सामान का विवरण संबंधित मंडलों के आरपीएफ कर्मियों द्वारा अपलोड किया जाता है। यात्री चेक कर सकते हैं कि उनका सामान जो गुम हो गया था अथवा रेलवे परिसर या ट्रेनों में खो गया था, स्टेशनों पर लॉस्ट प्रॉपर्टी ऑफिस केंद्रों पर उपलब्ध है।